चिलियानौला नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी के बागी प्रत्याशी पड़े नरम, दोनों की नाम वापसी के बाद बीजेपी खेमे में खुशी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – रानीखेत चिलियानौला नगरपालिका परिषद  अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी मदन सिंह कुवार्बी के पक्ष में आज बीजेपी के बागी प्रत्याशियों नवल किशोर पांडे और रोहित शर्मा ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

बता दें कि बीजेपी ने पूर्व नामित सभासद मदन सिंह कुवार्बी को अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया था। इधर निवर्तमान सभासद नवल किशोर पांडे और भाजपा के युवा नेता रोहित शर्मा के नामांकन पत्र दाखिल कर बीजेपी नेतृत्व को संकट में डाल दिया था। आज नाम वापसी का आखिरी दिन था।विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल और चुनाव प्रभारी ललित लटवाल की मौजूदगी में हुई  सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई बैठक में मान मनौव्वल का दौर चला और दोनों युवा नेताओं को मना लिया गया। बैठक में दोनों बागी प्रत्याशियों को विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल, चुनाव प्रभारी ललित लटवाल, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दीप भगत की मौजूदगी में पार्टी का झंडा सौंपकर प्रचार मुहिम में जुटने को कहा गया। बैठक में बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जी-जान से प्रचार में जुटने का आह्वान किया गया। इस मौके पर  चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेस क्लब ऑफ इंडिया प्रांगण में अमर संदेश द्वारा आयोजित 'उत्तराखंड उत्सव' ने जमायी अंचल की लोक संस्कृति की धाक

बैठक में नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, महामंत्री उमेश पंत, दर्शन बिष्ट, मोहन नेगी, हर्ष वर्धन पंत,दर्शन मेहरा, रामेश्वर गोयल पारस तिवारी, ललित मेहरा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेस क्लब ऑफ इंडिया प्रांगण में अमर संदेश द्वारा आयोजित 'उत्तराखंड उत्सव' ने जमायी अंचल की लोक संस्कृति की धाक