रानीखेत -छावनी परिषद रानीखेत द्वारा आज असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के सहायतार्थ सदर बाजार में छोटी सब्जी मंडी के आगे 'परमार्थ का कोना' नाम से एक केंद्र का शुभारंभ परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला द्वारा किया गया। इस केंद्र के माध्यम से कोई भी जरूरतमंद एवं असहाय व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार इस केंद्र में उपलब्ध गर्म कपड़े ,जूते,कंबल इत्यादि निःशुल्क ले सकता है। इसके केंद्र को परिषद के मुखिया मुख्य अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला की सार्थक सोच के चलते राजस्व अधीक्षक राजेंद्र पंत के प्रयास से प्रारंभ किया जा सका है। इस अवसर पर छावनी परिषद के नामित सदस्य मोहन नेगी, वृद्ध जन कल्याण समिति के सदस्य अनिल वर्मा, सीएस चौधरी, जगदीश अग्रवाल,नंद किशोर गर्ग आदि मौजूद रहे। छावनी परिषद द्वारा आम जनता से यह भी अनुरोध किया गया है कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास आवश्यकता से अधिक गर्म कपड़े व कंबल आदि हो गए हों, केंद्र में रख सकते हैं जिसमें कोई भी असहाय और जरूरतमंद इसका प्रयोग कर सकें।