ब्लॉक स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू, फर्राटा दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव का कमलेश कुमार प्रथम
ताड़ीखेत : ब्लॉक स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ आज श्रद्धानंद खेल मैदान ताड़ीखेत में हुआ। दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर-14 अंडर-17 अंडर-19 बालक/ बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी जिसके अंतर्गत दौड़, कूद, और क्षेपण की प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ आज राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताड़ीखेत के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.डी एस नबियाल ने किया।
आज हुई स्पर्धाओं में बालकों की 100 मीटर अंडर 17 सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव के कमलेश कुमार प्रथम ,प्रवेश बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बंगोड़ा द्वितीय,करण कुमार कैंट इंटर कॉलेज रानीखेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 सीनियर बालिका वर्ग में दीक्षा बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवलीखेत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।चांदनी आर्य राजकीय इंटर कॉलेज बेडगांव ने 1500 मीटर में प्रथम, मानसी नेगी राजकीय इंटर कॉलेज रघुलीपीपल ने लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीं अंडर-19 बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में कमलेश कुमार राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव ने प्रथम, 1500 मीटर दौड़ में अजय नेगी नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालक वर्ग ऊंची कूद मे दीपक सिंह परिहार राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। । 1500 मीटर सीनियर बालिका दौड़ में प्रियंका पांडे राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ताड़ीखेत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
समारोह की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी ताडी़खेत एसएस चौहान ने की जबकि संयोजक के रूप में प्रधानाचार्य राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय ताड़ीखेत रोशनलाल टम्टा और सह संयोजक के रूप में प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत श्रीमती रोजी नैयर और खेल प्रबंधन के रूप में ब्लॉक क्रीडा समन्वयक डॉ शिवराज सिंह बिष्ट मंचासीन थे। गत वर्ष की विजेता प्रियंका पांडे ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ताडी़खेत एसएस चौहान ने सभी निर्णायक एवं प्रतिभागियों को दिशा निर्देश दिए।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सफल संचालन में चंदन सिंह मेहरा, राजीव खाती, मनमोहन देव, राहुल त्यागी श्रीमती गीता शर्मा , अजय चंद, लक्ष्मण सिंह परगाई और संचालन के रुप में दिनेश चंद्र पांडे ने अपना योगदान दिया।