राइका भुजान में ब्लॉक स्तरीय अंडर -19 कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता संपन्न, आठ विद्यालयों ने किया प्रतिभाग
रानीखेत– विकासखंड ताड़ीखेत के राजकीय इंटर कॉलेज भुजान मे आज ब्लॉक स्तरीय अंडर -19 कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक के 8 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ताडीखेत श्री एस एस चौहान ने प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें प्रतियोगिता मे खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया तथा शुभकामनाएं दी ।
ब्लॉक समन्वयक तथा संयोजक डॉक्टर शिवराज सिंह बिष्ट ने सभी टीम प्रभारियों और खिलाडियों को नियमों की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा स्थलीय संयोजक श्री भंवर सिंह ने मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी, विशिष्ट अतिथियों प्रधानाचार्य जैना श्री कुलवंत सिंह बल, प्रधानाचार्य मंडलकोट श्री ललित सिंह अधिकारी ,प्रधानाचार्य लोधियाखानखान श्री प्रवीण कुमार तिवारी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
मंच एवं प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ संजीव अहलावत एवं डॉ शिवराजसिंह बिष्ट ने किया ।
कबड्डी बालक वर्ग में विजेता राजकीय इंटर कॉलेज भुजन उपविजेता देवली खेत बालिका वर्ग में विजेता राजकीय इंटर कॉलेज देवलीखेत और उपविजेता राजकीय इंटर कॉलेज मंडलकोट खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राइका भुजान बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज देवलीखेत विजेता घोषित किए गए खो खो बलिका वर्ग में उपविजेता राजकीय इंटर कॉलेज मंडलकोट रहा इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक टीम प्रभारी धर्मेश ममता जोशी पूजा बिस्ट भगवती बिस्ट शिवदत्त पांडे बोरा राहुल त्यागी चंदन मेहरा मनमोहन देव राजीव खती जितेंद्र कुमार कृतिका जोशी कविता शर्मा चंद्र राम संतोष भट्ट हरी बाबू शाक्य भूपेंद्र कुमार आदि ने सहयोग दिया.