निजी गेस्ट हाउस में मिली 19 वर्षीय युवती की लाश
                नैनीताल: तल्लीताल चिड़ियाघर रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में ठहरी एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि युवती ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है जिसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हुई है ।
19 वर्षीय मृतक युवती के पास शालू अधिकारी शिवपुर, खानपुर पश्चिम, ऊधमसिंह नगर का आधार कार्ड मिला है जो दिनेशपुर की बताई जा रही है।
बताया गया है कि युवती शनिवार शाम करीब 4 बजे अकेले ही आकर होटल में रुकी थी। उसने किन कारणों से विषपान कर आत्महत्या की, अथवा कोई और बात है तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

                                        
                                        
बीरशिवा स्कूल रानीखेत में  छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई                                
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया