ब्रेकिंग न्यूज: अल्मोडा़ के पास लीसा फैक्ट्री में भीषण आग ,एक करोड़ की क्षति

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा :-जनपद के धौलादेवी विकास खंड के तोली में लीसा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करीब एक करोड़ का नुकसान होने की खबर है। जिला मुख्यालय से दमकल के तीन वाहन आग पर काबू पाने में जुटे हुए है़ ।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर मनिआगर के पास तोली क्षेत्र में गिरीश पेटशाली का लीसा कारखाना है जिसमें बिरोजा व कैमिकल प्लांट भी है। आज उस वक्त जब यहां के कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे तभी आग लगी जिसने विकराल रुप ले लिया । माना जा रहा है मशीनों से निकली चिंगारी ने आग का रुप ले लिया जो देखते ही देखते बेकाबू हो गई । आग का रौद्र रुप देख आबादी इलाके में दहशत व अफरा तफरी मच गई।
अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के अनुसार तीन दमकल वाहन मौके पर आग बुझाने के कार्य में लगे हैं वहीं फैक्ट्री के मालिक गिरीश पेटशाली ने बताया कि भीषण अग्निकांड में बिरोजा व कैमिकल प्लांट में एक करोड़ के उत्पाद का नुकसान हुआ है।