रानीखेत नगर के सौंदर्यीकरण के लिए व्यापार मंडल चयनित स्थानों पर सेल्फी पॉइंट बनाएगा, छावनी परिषद सीईओ से मांगी अनापत्ति
रानीखेत -नगर व्यापार मंडल अपने कोष से रानीखेत नगर के सौंदर्यीकरण हेतु अलग-अलग
स्थानों पर सेल्फी पॉइंट बनवाएगा। इस संबंध में व्यापारी मंडल पदाधिकारियों ने छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी से मुलाकात की।
व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला से मुलाकात कर नगर में सेल्फी पॉइंट बनाने हेतु छावनी परिषद की अनापत्ति मांगी जिसपर उन्होंने अपनी सहमति जताई।
इसके अलावा नगर के सौंदर्यीकरण, पार्कों, शौचालयों के सुधारीकरण के लिए भी व्यापार मंडल ने अपने सुझाव दिए, जिस पर मुख्य अधिशासी ने इन कार्यो पर भी अपना पूर्ण एवं शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
मुलाकात करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, महिला उपाध्यक्ष नेहा साह माहरा, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, उप सचिव विनीत चौरसिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी उपस्थित रहे।

रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित