एक माह से रानीखेत में सेंधमारी की ताबड़तोड़ घटनाओं से व्यापारी गुस्से में, संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर 48घंटे के भीतर कार्रवाई करने की‌ मांग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: ‌ पिछले एक माह के भीतर शहर में बैंक,डाकघर‌ और एटीएम के ताले तोड़कर चोरी के प्रयास की घटनाओं से व्यापारियों में आक्रोश है। आज व्यापार मंडल पदाधिकारियों के नेतृत्व में इस मामले में एक शिष्टमंडल ने संयुक्त मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में नायाब तहसीलदार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जिसमें 48घंटे के भीतर शातिर चोरों को न पकड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर

व्यापारियों के शिष्टमंडल ने संयुक्त मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में नायाब तहसीलदार हेमंत सिंह माहरा को ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया है कि पिछले एक माह से रानीखेत शहर के बीचों-बीच डाकघर व बैंक व‌ एटीएम के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास करने की वारदातें आये दिन हो रही है जिससे शहरवासियों और व्यापारियों मे दहशत हैं वे अपने घरों व प्रतिष्ठानों को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन अभी तक इन चोरियों के सम्बन्ध में कोई ठोस कार्रवाई करता नहीं दिख रहा है जिसकारण शहरवासियों और व्यापारियों में काफी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑडियो प्रकरण सामने‌ आने के बाद कांग्रेस के तेवर आक्रामक, भाजपा सरकार का फूंका पुतला

ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि 48 घंटे के भीतर प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई तो नागरिक व व्यापारी आन्दोलन को बाध्य होंगे, जिसके तहत बाजार बंदी और चक्काजाम किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल महासचिव संदीप कुमार गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, हेमंत सिंह माहरा, खजान जोशी, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि रहे।