रानीखेत में चोरों के हौंसले बुलंद,अब सुबह तड़के एचडीएफसी एटीएम पर बोला धावा,पांच दिन पहले डाक घर के तोड़े थे ताले

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: रानीखेत में पिछले दो माह से चोरों के हौंसले बुलंद हैं। नैनीताल बैंक और सदर डाक घर‌ के ताले तोड़ने के बाद अब मंगलवार तड़के सुबह चोरों ने यहां एसडीएफसी बैंक के एटीएम का शटर तोड़ कर एटीएम मशीन तोड़ने की नाकाम कोशिश की।

ध्यात्व्य है कि पिछले माह 22 मार्च को स्थानीय नैनीताल बैंक की शाखा में रात्रि करीब ढाई से तीन बजे के मध्य फ़िल्मी अंदाज में गैस कटर‌ से आठ ताले काटकर‌ चोरी का प्रयास किया था हालांकि चोर मुख्य तिजोरी काटने में नाकाम रहे थे।पांच दिन पहले चोरों ने सदर बाजार डाकघर के पिछले दरवाजे के ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया था और कैश खंगालने के प्रयास में दस्तावेज अस्त व्यस्त कर दिए थे हालांकि डाक घर में कैश मौजूद न होने से चोर खाली हाथ रहे।आज मंगलवार तड़के सुबह चार बजे चोरों ने यहां एसडीएफसी बैंक के एटीएम का शटर तोड़कर भीतर‌ एटीएम मशीन तोड़ने का नाकाम प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिताओं की तिथियां तय, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

घटना की सूचना पर‌ मौके पर पहुंचे एसएसआई सुनील बिष्ट ने‌ घटना स्थल का निरीक्षण किया।घटना स्थल पर पुलिस को शटर तोड़ने में प्रयोग किया गया सब्बल बरामद हुआ। पुलिस घटना की तहक़ीकात में जुटी है। इधर‌ , व्यापार मंडल‌ पदाधिकारियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और सिलसिलेवार हो रही चोरियों का खुलासा करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत विकास संघर्ष समिति की बैठक में स्थानीय समस्याओं पर चर्चा, प्रधानमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन

फोटोज-रामेश्वर प्रसाद गोयल