कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों का महगांई भत्ता बढाया गया,और भी फैसले लिए गए

ख़बर शेयर करें -

देहरादूनः उत्तराखंड राज्य कैबिनेट में आज कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की मांग सरकार ने पूरी करते हुए 11% महंगाई भत्ते को मंजूरी दी गई।सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट के फैसलो की जानकारी देते हुए बताया की आज 29 मामले कैबिनेट में आए जिनपर चर्चा हुई 3 मामले स्थगित की गई 2 प्रकरणों पर मुख्यमंत्री के विवेक पर फैसले छोड़े गए। आज कैबिनेट ने लिए निर्णय निम्नवत हैं।👇

यह भी पढ़ें 👉  जी॰डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल ने अभिभावकों से की राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वार्ता

7 इंजीनियरिंग संस्थानों में विश्व बैंक से स्पोंसर्ड शिक्षक काम कर रहे थे ऐसे अध्यापको की सैलरी राज्य सरकार देगी , क्योंकि प्रोजेक्ट खत्म हो गया था।

विधानसभा के सत्र के  सत्रावसान की घोषणा।

महगाई भत्ते के 11 प्रतिशत करने का फैसला लिया इससे लगभग 1800 करोड़ रुपये सालाना का भार।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदादेवी महोत्सव के अंतर्गत कैरम प्रतियोगिता में आज इन प्रतियोगियों ने जीते अपने‌ मैच

एविएशन टर्बाइन फ्यूल को लेकर कर की दर को 2 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया पहले 20 प्रतिशत था।

पेट्रोल पम्पों को खोलने के मानकों में ढील दी गई है।

नगला ग्राम पंचायत बनी नगर पालिका।

लोक सेवा आयोग ने मनीष बिष्ट नाम के युवक को नियुक्ति देने का फैसला लिया गया था , न्यायालय ने एक अतिरिक्त पद सृजित किया जाएगा ताकि मनीष भी समायोजित हो। सके।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदादेवी महोत्सव के अंतर्गत कैरम प्रतियोगिता में आज इन प्रतियोगियों ने जीते अपने‌ मैच

श्रीनगर नगर  पालिका बनी नगर निगम।

स्वास्थ केंद्रों को 5 वर्गो में किया गया विभाजित पहले 10 कैटेगिरी थी इन्ही पांच मानकों में ही कन्वर्ट कर दिया। जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *