कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत 17दिसम्बर को चौखुटिया पहुंच जनता दरबार में जनसमस्याओं को सुनेंगे
अल्मोड़ा-कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत 17दिसम्बर को चौखुटिया पहुंच कर जनता दरबार में पहुंचकर जनसमस्याओं को सुनेंगे और उनका त्वरित निस्तारण करेंगे।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि मा0 मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा धन सिंह रावत की अध्यक्षता में दिनॉंक 17 दिसम्बर, 2024 को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से चौखुटिया में जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मा0 मंत्री जी द्वारा मुख्यतः केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता दरबार के सफल आयोजन हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करें।

ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन