छावनी परिषद ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया ‘नेचर वॉक एंड बर्ड वाचिंग’ प्लास्टिक कचरा एकत्रीकरण व पौधारोपण कार्यक्रम
रानीखेत– विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छावनी परिषद रानीखेत द्वारा आज ‘नेचर वॉक एंड बर्ड वाचिंग’ कूड़ा एकत्रीकरण एवं निस्तारण व पौधारोपण कार्यक्रम किए गए।
प्रात:काल झूला देवी मंदिर के पास से ‘नेचर वॉक एंड बर्ड वाचिंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध प्रकृति एवं पक्षी प्रेमी राजेश भट्ट द्वारा नेचर गाइड एवं पक्षियों के संबंध में ज्ञानवर्धक जानकारी दी गईं। नेचर वॉक में छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला,राजस्व अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पंत, वन राजिक कमल किशोर फर्त्याल, स्वच्छता निरीक्षक चंदन कुमार, प्रकृति प्रेमी कमल गोस्वामी,योग प्रशिक्षक नरेश सहित छावनी परिषद के कर्मचारी और प्रकृति प्रेमी मौजूद रहे। तदोपरांत केंद्रीय विद्यालय आवासीय परिसर से रानी झील तक प्लास्टिक कचरा निस्तारण कार्यक्रम संचालित किया गया।इस विशेष स्वच्छता कार्यक्रम में छावनी परिषद सीईओ, राजस्व अधीक्षक सहित स्वच्छता निरीक्षक चंदन कुमार,अजय प्रताप सिंह,अवसर अभियंता गोपाल सिंह,स्टोर कीपर चंद्र भानु सिंह सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर आब्जर्वेटरी बंगले से नेहरू रोड तक बाज व देवदार के दो सौ पौधों का रोपण किया गया ।इस मानसून सत्र में छावनी परिषद ने विभिन्न प्रजातियों के दस हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम में एस एस बी के उप महानिरीक्षक संजीव यादव, सीईओ छावनी परिषद कुनाल रोहिला, स्थानीय लेखाधिकारी तेज सिंह अधिकारी, छावनी नामित सदस्य मोहन नेगी, कार्यालय अधीक्षक रमा नेगी, राजस्व अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पंत, देवेन्द्र राणा,कृपाल सिंह मेहरा, गोपाल राम आदि मौजूद रहे।