विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर छावनी परिषद रानीखेत ने चलाया विशेष सफाई अभियान
रानीखेत– विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर छावनी परिषद रानीखेत के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत रानीखेत के दो प्रमुख पर्यटन स्थलों क्रमशः रानीझील और झूला देवी मंदिर के समीप विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में प्लास्टिक का कचरा एकत्र किया गया और रानी झील की सफाई की गई।इस अवसर पर छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला,नामित सदस्य मोहन नेगी, चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन तिवारी, कार्यालय अधीक्षक श्रीमती रमा नेगी, स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह और चंदन कुमार, कम्प्यूटर प्रोग्रामर अकील अहमद,राजस्व अधीक्षक राजेन्द्र पंत, राजि अधिकारी कमल किशोर फर्त्याल, चुंगी अधीक्षक गोपाल राम, अवर अभियंता गोपाल बिष्ट, आदित्य सक्सेना,डी पी रतूड़ी,डीएस राणा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।