उत्तरकाशी जनपद में बादल फटने से तबाही,दो मजदूरों के‌ शव बरामद,सात लापता

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी-यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बीती रात बादल फटा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लापता लोगों की तलाश में जुट गई है. वहीं सिलाई बैंड के पास भूस्खलन में लापता दो मजदूरों के शव 18 किमी दूर यमुना नदी तट पर तिलाड़ी शहीद स्मारक के समीप मिले हैं. पुलिस द्वारा दोनों शवों को नौगांव सीएचसी ले जाया गया, जबकि 7 मजदूरों की खोजबीन जारी है. लापता मजदूरों में 5 नेपाली मूल, 3 देहरादून और 1 उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत में कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया

 जनपद मुख्यालय में बीते दो तीन दिनों से लगातार बरसात हो रही है. वहीं देर रात तहसील बड़कोट के सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि (बादल फटने) की घटना घटित हुई. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लापता 9 मजदूर मजदूरों की तलाश तेज की. लापता दो मजदूरों के शव 18 किमी दूर यमुना नदी तट पर तिलाड़ी शहीद स्मारक के निकट मिल गए हैं. बताया जा रहा है कि लापता मजदूर वहां पर टेंट लगाकर रह रहे थे और मार्ग का काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया गया,कांग्रेस प्रदेश करन माहरा ने की पूजा अर्चना

उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान पालीगाड़ से करीब 4-5 किमी आगे सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि (भूस्खलन) के कारण 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है. पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व, एनएच बड़कोट, स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा राहत एवं खोज बचाव का कार्य जारी है. मजदूरों का टेंट भूस्खलन की चपेट में आ गया, टेंट में 19 मजदूर स्टे कर रहे थे, जिनमें 10 मजदूर सुरक्षित हैं, जिनको रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एस. के. यादव, ने किया इन्फैंट्री चौक का उद्घाटन
Ad Ad