उत्तराखंड में 24 व 28जुलाई को होगा पंचायती चुनाव, इस बार रंग-बिरंगे मतपत्रों से होगा मतदान

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट की ओर से लगी रोक को हटा दिया गया है। अब निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, हरिद्वार को छोड़कर राज्य के अन्य 12 जिलों में पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। 24 और 28 जुलाई को पंचायत चुनाव का मतदान होगा।
जबकि 31 जुलाई को मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गुरु पूर्णिमा पर श्री राममंदिर पहुंच मौनी महाराज का लिया आशीर्वाद

इस बार चुनाव में कुल 66,418 पदों पर मतदान कराया जाएगा, जिनमें ग्राम पंचायत सदस्य: 55,587 पद, ग्राम प्रधान: 7,499 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य: 2,974 पद, जिला पंचायत सदस्य: 358 पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग के अनुसार आज भी इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, राज्य में 87सड़कें हैं बंद

यह भी पढ़ें – हल्द्वानी, नैनीताल और कैंचीधाम के लिए अब परिवहन निगम चलाएगा टेंपो ट्रैवलर!
इसके लिए राज्य में 8,276 मतदान केंद्र और 10,529 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इन पंचायत चुनावों में कुल 47,77,072 मतदाता भाग लेंगे, जिनमें पुरुष मतदाता: 24,65,702, महिला मतदाता: 23,10,996, अन्य: 374 शामिल हैं। 2019 की तुलना में मतदाताओं की संख्या में करीब 10.57% (4,56,793) की वृद्धि दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पन्याली नाले के तेज बहाव में बाइक सवार युवक बहा, स्थानीय लोगों ने उसकी बामुश्किल जान बचाई

इस बार रंग-बिरंगे मतपत्रों से मतदान होगा। पदों के अनुसार मतपत्रों का रंग भी तय कर दिया गया है..
ग्राम पंचायत सदस्य: सफेद
ग्राम प्रधान: हरा
क्षेत्र पंचायत सदस्य: नीला
जिला पंचायत सदस्य: गुलाबी

Ad Ad Ad