सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परिणाम: आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन,मानसी ने जिले में पाया पहला स्थान

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा के नतीजे आने के बाद आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में खुशी का माहौल है।इस बार छात्राओं ने अपनी मेधा और मेहनत का बेहतरीन प्रदर्शन कियाहै।मानसी उप्रेती ने 98.2प्रतिशत ,निष्ठा अग्रवाल ने 98 प्रतिशत और अर्चिता पालीवाल ने 97.6प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय के तीन शिखर स्थान हासिल किए हैं। वहीं जनपद में क्रमशः पहला ,दूसरा व पाँचवा स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा
जिला अल्मोड़ा टापर

विद्यालय के 119 छात्र छात्राओं ने इस वर्ष सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग किया था।
विद्यालय के प्राचार्य कमलेश जोशी ने सभी मेधावियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत‌ में बारिश के कारण सप्लाई डिपो के पास सड़क पर गिरा विशाल पेड़, यातायात हुआ प्रभावित