सीबीएसई इंटरमीडिएट नतीजे: जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में हर्षित आर्या(95.20)वाणिज्य में ईशांत बिष्ट (93.2) रहे अव्वल
रानीखेत:जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल चिलियानौला का सीबीएस ई बारहवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम इस बार भी शत-प्रतिशत रहा।सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है।विज्ञान वर्ग में हर्षित आर्या ने 95.20प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है वहीं वाणिज्य वर्ग में ईशांत बिष्ट ने 93.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान अर्जित किया।
विज्ञान वर्ग में आदित्यराज भंडारी ने 94.80प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में दूसरा व ऋतिक राज गुप्ता ने 92 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।वहीं वाणिज्य वर्ग में आदित्य जोशी ने 92.80प्रतिशत अंक के साथ दूसरा और आयुष बिष्ट ने 89.20 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया ।इस बार वाणिज्य वर्ग से 9 और विज्ञान वर्ग से 13 विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट परीक्षा दी थी।सुनी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे।
विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद आसिम अली ने सभी शिक्षकों,विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षकों व छात्रों की मेहनत रंग लाई है।शिक्षकों ने बेहतरीन रणनीति के तहत कार्य कर शिक्षा का उच्चतम स्तर बनाए रखा जिस कारण छात्रों ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया और परिणाम शत प्रतिशत रहा।उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि विद्यालय आगामी वर्ष मेंसफलता के नए आयाम स्थापित करे।इधर विद्यालय प्रबंधन ने प्रधानाचार्यों को.आसिम अली,उप प्रधानाचार्य और विद्यालय के समस्त शिक्षकों को बधाई दी।