छावनी विद्यालयों में धूमधाम से मना आजादी का जश्न, देशभक्ति व लोक संस्कृति आधारित प्रस्तुतियों ने मन मोहा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: छावनी इंटर कॉलेज सदर में आज आजादी की ७५वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गई।इस अवसर पर‌ विद्यार्थियों ने देश प्रेम और लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं छावनी जूनियर हाईस्कूल एवं प्राइमरी स्कूल चौबटिया में भी आजादी का जश्न पूरे उत्साह से मनाया गया , यहां स्कूली बच्चों ने दिलकश कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदादेवी महोत्सव के अंतर्गत कैरम प्रतियोगिता में आज इन प्रतियोगियों ने जीते अपने‌ मैच


इससे पूर्व ‌छावनी इंटर कॉलेज और‌ छावनी प्राइमरी स्कूल सदर के विद्यार्थियों ने नगर में बैंड वादन के‌ साथ प्रभात फेरी निकाली जिसमें विद्यार्थी पुरजोश के साथ देश भक्ति गीत व नारे लगाते चल रहे थे।
तदोपरांत विद्यालय में ‌सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित ‌हुए‌ जिसमें विद्यार्थियों ने‌ देश भक्ति नृत्य -गीतों और कुमाऊंनी संस्कृति आधारित प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों ने तिरंगे ध्वज के महत्व और इतिहास पर भी प्रकाश डाला साथ ही देश की आजादी में ‌महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सेनानियों को भी याद किया गया। उधर छावनी जूनियर हाईस्कूल वह प्राइमरी स्कूल चौबटिया के विद्यार्थियों ने भी मनमोहक देश‌भक्ति कार्यक्रम से सबका मन मोह‌ लिया। कार्यक्रम में आजादी के नायकों का भावपूर्ण स्मरण भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जी॰डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल ने अभिभावकों से की राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वार्ता
छावनी विद्यालय चौबटिया के बच्चों की प्रस्तुति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *