केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में समारोह पूर्वक मना शिक्षक दिवस, हिमालय‌ की सुरक्षा व स्वच्छता की ली गई प्रतिज्ञा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। प्राचार्य सुनील कुमार जोशी उप प्राचार्य प्रवीण शर्मा एवं वरिष्ठ शिक्षिका मंजू पांडे ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलित करके शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदादेवी महोत्सव में संपन्न अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, लावण्या,अंशिका और अनन्या रहे अव्वल

विद्यालय प्रार्थना और उसके कार्यक्रम शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। श्री कमलेश सिंह ने शिक्षक दिवस पर वर्तमान समय में शिक्षक की भूमिका और दायित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कक्षा बारहवीं और छठवीं की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। उप प्राचार्य एवं प्राचार्य ने भी इस अवसर पर शिक्षकों को शुभकामना दी।
हिमालय की सुरक्षा एवं स्वच्छता हेतु मंच संचालक मनोज भूषण शुक्ल ने सभी विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार को हिमालय प्रतिज्ञा दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद् से आज़ादी का आंदोलन जारी, गांधी चौक में आज भी बदस्तूर जारी रहा धरना- प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *