चारधाम यात्रा का आगाज़ एक जुलाई से
इस बार चारधाम यात्रा एक जुलाई से शुरू की जाएगी।जिसमें बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुुुओं को प्रतिदिन निर्धारित संख्या में दर्शन की अनुमति होगी। ऐसा कोविड संकट को देखते हुए किया जा रहा है।शीघ्र ही सरकार इस बावत एसओपी जारी करने जा रही है।
एक जुलाई से चमोली, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग जिले के लोगों के लिए यात्रा शुरू की जाएगी।वहीं राज्यभर के लोगों को दर्शन की अनुमति 11जुलाई से रहेगी।कोरोना की स्थिति सामान्य रहने पर राज्य से बाहर के लोगों को भी यात्रा में आने अनुमति दी जाएगी। गत वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते देवस्थानम बोर्ड ने चारधामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या सीमित की थी।
जिसमें बदरीनाथ धाम में 1200, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री धाम में 400 लोगों को एक दिन में दर्शन करने की अनुमति दी गई थी। इस बार भी चारधाम यात्रा को सीमित संख्या में संचालित किया जाएगा। पर्यटन विभाग की ओर से यात्रा के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जा रही है। देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। इस बार भी सीमित संख्या में चारधामों में श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति का प्रस्ताव दिया गया है।