कहां से चुनाव लडे़ंगे सी. एम,अगले हफ्ते होगा फैसला!

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत किस विधान सभा सीट से चुनाव लडे़ंगे , कयासों का यह धुंधलका अगले सप्ताह छंट जाएगा।27जून से 29जून तक होने वाली प्रदेश भाजपा की चिंतन बैठक में इस बावत निर्णय होने की पूरी उम्मीद है।बैठक में भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की भी उम्मीद है जो प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ अगले वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव की रणनीति पर सिरजोड़ मंथन करेंगे।
त्रिदिवसीय बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष,राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम भी शामिल होंगे और अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधान सभा चुनाव की रणनीति पर राज्य के पदाधिकारियों से विमर्श करेंगे।सूत्रों के अनुसार चुनाव के दृष्टिगत भाजपा सरकार कुछ बडे़ फैसले भी बैठक में ले सकती है।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कहां से चुनाव लडें.गे यह स्थिति भी बैठक में स्पष्ट हो जाएगी। गौरतलब है कि मौजूदा विधान सभा का कार्यकाल मार्च2022में पूरा हो रहा है ऐसे में प्रदेश भाजपा की यह महत्वपूर्ण बैठक मानी जा रही है। हालांकि चुनाव में नौ माह से कम समय होने के बावजूद कोरोना संकट के चलते राज्य में राजनीतिक शिथिलता नजर आ रही है।कांग्रेस ,भाजपा आप व यूकेडी खुद को वार्म अप नहीं कर पा रहे है।