पृथ्वी दिवस पर चिल्ड्रंस एकेडमी सौनी के बच्चों ने रैली निकाल कर पृथ्वी संरक्षण के प्रति किया जागरूक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:आज चिल्ड्रंस एकेडमी सौनी में पृथ्वी दिवस मनाया गया जिसके तहत नन्हे मुन्ने बच्चों ने सौनी बाजार में रैली निकाल कर पृथ्वी के संरक्षण और पर्यावरण को लेकर लोगों के बीच जागरूकता पैदा की।

यह भी पढ़ें 👉  प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल‌ की जिला इकाई की बैठक में उठी व्यापारिक व क्षेत्रीय समस्याएं, व्यापारियों की एकजुटता पर बल

इस अवसर पर स्कूल में बच्चों को पृथ्वी को बचाने का संदेश देते हुए शिक्षिकाओं ने बताया कि हमारे देश में धरती को मां के समान माना जाता है लेकिन इतनी महत्ता के बावजूद अंधाधुन पेड़-पौधे की कटाई हो रही है. ऐसे में विश्व पृथ्वी दिवस के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए अपने अभिभावकों को प्रेरित करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल‌ की जिला इकाई की बैठक में उठी व्यापारिक व क्षेत्रीय समस्याएं, व्यापारियों की एकजुटता पर बल

पृथ्वी दिवस पर स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ बढ़ -चढ़ कर भाग लिया।इस अवसर पर चिल्ड्रंस एकेडमी की शिक्षिकाएं क्रमशः विद्या उपाध्याय, शोभा भेटवाल सरिता पपनै एवं सहायिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रधानाचार्य श्रीमती गीता पवार की देखरेख में संपन्न हुए

यह भी पढ़ें 👉  प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल‌ की जिला इकाई की बैठक में उठी व्यापारिक व क्षेत्रीय समस्याएं, व्यापारियों की एकजुटता पर बल