गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया वक्तृत्व कौशल
रानीखेत: गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में हिंदी पखवाड़े के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बेवाकी से अपने विचार रखे।
विद्यालय में हिंदी पखवाड़े के अवसर पर वर्क’ फ्रॉम होम लाभदायक है’ विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में विचार रखते हुए अपने वक्तृत्व कौशल का परिचय दिया। प्रतियोगिता में समृद्धि कांडपाल, करन तिवारी, आज़मी नाज़,आरती मावडी़,नितिन भट्ट,गौरी फर्त्याल, निहारिका और लक्षिता मेहरा ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते विद्यालय प्रबंधक रमा माहरा और प्रधानाचार्या डॉ प्रीति सिन्हा ने उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।