जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बाल मेला भी हुआ आयोजित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आज जी•डी • बिरला मैमोरियल  स्कूल रानीखेत में विद्यार्थियों के लिए धूमधाम से बालदिवस का आयोजन किया गया। 

 विद्यालय के  सभागार में वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली व श्रीमती सुबुही अली ने विद्यालय के सभी  छात्र-छात्राओं सहित दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

यह भी पढ़ें 👉  चिल्ड्रंस एकेडमी सौनी में मनाया गया बाल दिवस, खेल-कूद गतिविधियों ने कार्यक्रम को बनाया रोचक

इस कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए।गणेश वंदना , गीत, नृत्य, हास्य प्रदर्शन व हास्य नाटक को छात्रों ने करतल ध्वनि से सराहा।

सभी बच्चों को 1 मिनट के रोचक खेल खिलाकर

विद्यालय की ओर से उपहार भेंट किए गए।

विद्यालय में विभिन्न खाद्य पदार्थों व खेल के स्टाॅल लगाकर मेले का आयोजन किया गया।विद्यालय के  खेल मैदान में  दोपहर 12 बजे से सायं 3 बजे तक छात्रों ने इस मेले का लुत्फ़ उठाया। 

यह भी पढ़ें 👉  पीएम श्री विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

लकी ड्राॅ में कई छात्रों ने आकर्षक इनाम जीते, जिनमें रूम हीटर, इलेक्ट्रिक केतली आदि पाकर बङे प्रसन्न मन से विद्यार्थी घर लौटे। 

विद्यालय वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने सभी छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की बधाई दी व कहा कि जीवन का यह काल ही अपने आप में एक उत्सव है। सभी को बचपन उत्सव की तरह ही मनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  पंडित नेहरू की 135वीं जयंती पर रानीखेत में ‌कांग्रेसजनों ने किया भावपूर्ण स्मरण,कहा भारत के तकनीकी और बुनियादी ढांचे को विकास मार्ग पर किया अग्रसर