रानीखेत में शुरू हुई बच्चों की लेखन कार्यशाला,पांच दिन तक बच्चे विभिन्न विधाओं पर करेंगे कार्य

ख़बर शेयर करें -


                                            
रानीखेत। रानीखेत किताब कौतिक के प्रथम चरण की शुरूवात में आज 
कैंट इंटर कालेज रानीखेत में बच्चों की 5 दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ हुई है। कार्यशाला का उद्घाटन  सामाजिक कार्यकर्ता सी एस जैन, हिमांशु उपाध्याय, प्रो अनिल जोशी, हेम पंत व प्रधानाचार्य ललित मोहन आर्यने संयुक्त रूप से किया।  प्रारंभ में किताब कौतिक आयोजन समिति के अध्यक्ष  विमल सती ने किताब कौतिक व बाल लेखन कार्यशाला की रुपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बालप्रहरी पत्रिका के संपादक तथा बाल लेखन कार्यशाला के मुख्य संयोजक उदय किरौला ने बताया कि बच्चों को अभिव्यक्ति का अवसर देने तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए बालप्रहरी द्वारा स्थान स्थान पर बाल लेखन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि रानीखेत की  5 दिवसीय कार्यशाला 297वीं ऑनलाइन कार्यशाला है इससे पूर्व देश के विभिन्न राज्यों में 296 बाल लेखन कार्यशालाओं का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में प्रत्येक बच्चे की लगभग 15 पेज की एक-एक हस्तलिखित पुस्तक तैयार की जाएगी । इन पुस्तकों की प्रदर्शनी रानीखेत किताब कौतिक में लगाई जाएगी।उन्होंने कहा कि पुस्तक प्रदर्शनी मे जहां समूचे देश विदेश के लेखकों की पुस्तकें  लगेंगी। वहीं रानीखेत के नन्हे बच्चों की पुव्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा 5 दिवसीय कार्यशाला में  पर्यावरण आधारित गीत नाटिका तथा समूह गीत भी बच्चों को कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में प्रत्येक दिन अध्यक्षता बच्चे करेंगे। बाल कवि सम्मेलन में बच्चे अपनी स्वरचित कविताएं पढ़ेंगे। बाल कवि सम्मेलन की अध्यक्षता व संचालन बच्चे करेंगे। 
पहले दिन की कार्यशाला में  नेहा गहतोड़ी, देवांश पांडे, नावेद हुसैन, प्रियंका आर्या, प्राची बिष्ट व भूमि जोशी को अध्यक्ष चुने गए।  आज संपन्न नाम लिखो प्रतियोगिता, शब्द लेखन प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व त्वरित भाषण प्रतियोगिता में में  पल्लवी बिष्ट, दीपिका मेहता, हर्षित बिष्ट, नव्या मठपाल, अनन्या अवस्थी, नेहा गहतोड़ी, नेहा आर्या, शैलेश कुमार व अली अरमान को पुरस्कार में वरिष्ठ साहित्यकार श्यामपलट पांडेय एवं अन्य लेखकों की पुस्तकें उपहार में दी गई।  आज बच्चों को तोता कहता है,जैसा मैं कहूं, नेताजी की खोज, बच्चे से बच्चा आदि खेल गतिविधियां कराई गई । इस अवसर पर किताब कौतिक आयोजन समिति के राजेंद्र पंत, दीपक बिष्ट, दीपचंद्र पांडेय, भुवन चंद्र पांडे, रश्मि तिवारी, मीनाक्षी उप्रेती, अनुजा फर्त्याल, हिमानी सुयाल, नरेशचंंद्र डोबरियाल, बी एस कालाकोटी, दयाल पांडेय, गीता जोशी, वीना जैन, एन के गर्ग, राजेन्द्र सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।
कार्यशाला में राजकीय बालिका इंटर कालेज ताड़ीखेत, केंट इंटर कालेज रानीखेत, जीजीआईसी रानीखेत,विवेकानंद विद्या मंदिर रानीखेत, वीरशिवा पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के 62 बच्चों ने प्रतिभाग किया।  आज बच्चों ने अपनी हस्तलिखित पुस्तक के लिए मेरा परिचय, मेरी ड्राइंग तथा पानी बचाओ जीवन बचाओ पोस्टर तैयार किया। ज्ञातव्य है बहुउद्देशीय सभागार छावनी परिषद रानीखेत में 10,11व 12 मई को आयोजित रानीखेत किताब कौतिक का आयोजन होना है। 
कार्यशाला प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी।