चिलियानौला राजकीय स्ना. महाविद्यालय के पास पहाड़ी दरकने से गिरताऊ स्थिति में आए पेड़ किसी दुर्घटना को न्यौत रहे
रानीखेत: रानीखेत -जालली मोटर मार्ग में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के आगे पहाड़ी दरकने से पेड़ों के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है।
रानीखेत- चिलियानौला नगर पालिका परिषद अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और हैड़ाखान मंदिर के मध्य रानीखेत -जालली मोटर मार्ग में पहाड़ी दरकने से पेड़ों के गिरने का खतरा पैदा हो गया है जो किसी भी वक्त इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के लिए हादसे का सबब बन सकता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मौजूदा बरसात में पहाड़ी के दरकने के सिलसिला शुरू हुआ था जो अब बड़ी दरार ले चुका है इस कारण पेड़ भी झुक गए हैं।इस बावत संबंधित अधिकारियों को पूर्व में सूचना दी गई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि इससे पहले की कोई हादसा हो विभागीय अधिकारियों को अपनी तंद्रा से जाग जाना चाहिए। कहा कि इस बावत शीघ्र संयुक्त मजिस्ट्रेट को भी ज्ञापन दिया जाएगा।