छावनी परिषद से निजात पाने के लिए गांधी चौक पर 215 दिन से एकजुट धरने पर डटे हैं नागरिक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगरपालिका परिषद में विलय करने की मांग को लेकर आज 215वें दिन भी नागरिकों ने धरना-प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  पी एम श्री जी जी आई सी द्वाराहाट में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया

धरना स्थल पर आंदोलनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की।रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी से छुटकारा दिलाने की मांग को‌ लेकर यहां गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन आज भी बदस्तूर जारी रहा। आंदोलनरत नागरिकों ने छावनी परिषद से आज़ादी की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने अगले साल होने वाली नंदा राजजात यात्रा तैयारियों की समीक्षा की, ये दिए निर्देश
Ad Ad Ad