रानीखेत में गांधी चौक सहित विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा महोत्सव की धूम,कल बुधवार को होगी महिलाओं की डांडिया नृत्य प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – रानीखेत नगर व आस-पास मां दुर्गा महोत्सव की धूम है। गांधी चौक , बैंक बिल्डिंग,खनिया, में आज भी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की आवत‌ बनी रही। मां दुर्गा पूजा प्रतिमा पंडालों में सुबह‌ के‌ वक्त पूजा अनुष्ठान जारी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय जूनियर हाई स्कूल पौड़ा कोठार की शिक्षिका यशोदा काण्डपाल देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से हुई सम्मानित

मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति द्वारा यहां गांधी चौक ‌में मां दुर्गा पूजा पंडाल के अलावा पू्र्व वर्षो की‌ भांति विभिन्न स्टाल्स लगाकर कार्यक्रम स्थल‌ को मिनी मेले‌‌ का रूप दिया गया है। आज तीसरे दिन भास्कर‌ कपिल व ममता कपिल यजमान की भूमिका में पूजा अनुष्ठान में शामिल रहे।पूजा अनुष्ठान पं विजय पांडे, पं विपिन पंत, पंत , पं शेखर पंत, पं तारा दत्त पंत, पं भावेश पंत‌ ने पूजा अनुष्ठान संपन्न कराए। बुधवार 18अक्टूबर 2023 को अपराह्न तीन बजे से‌ मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति द्वारा महिलाओं की डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनल‌ में फंसे श्रमिकों ने जीती जिंदगी की जंग, बाहर निकाले गए, सीएम धामी ने की मुलाकात, देखें‌ वीडियो