आबकारी क्षेत्र में भी हुआ स्वच्छता श्रमदान, देश व नगर को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प
रानीखेत – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की अपील पर रविवार को यहां आबकारी मुहल्ला क्षेत्र में भी लोगों व स्कूली बच्चों ने एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लिया।
स्वच्छता पखवाड़े की समाप्ति से एक दिन पूर्व आज नेशनल इंटर कॉलेज प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष अजय पुनेठा ने अपने क्षेत्र में छावनी परिषद अवर अभियंता गोपाल बिष्ट , कृपाल मेहरा ,हर्ष दीप वर्मा, मनमोहन कनायत, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, हिम्मत सिंह , धीरज पांडे और पर्यावरण मित्रों व स्कूल के बच्चों के साथ स्वच्छता श्रमदान किया और क्षेत्र व नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित