विधायक डॉ नैनवाल के प्रयास से हुई रानीखेत चिकित्सालय में चार महत्वपूर्ण चिकित्सकों की तैनाती :पंत

ख़बर शेयर करें -

जीएसएम राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के प्रयास से इस सप्ताह चार चिकित्सकों की तैनाती हुई है। अब स्वास्थ्य लाभ के लिए मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। यह बात चिकित्सालय प्रबंधन समिति में विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन पंत ने कही है।

श्री पंत ने बयान जारी कर कहा है कि डॉ प्रमोद नैनवाल के प्रयास से जीएसएम राजकीय चिकित्सालय में चार चिकित्सकों क्रमशः फिजिशियन,बाल रोग विशेषज्ञ,ईएनटी सर्जन व रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती इस सप्ताह हुई है। यहां स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराने के लिए विधायक निरंतर प्रयासरत रहे हैं। जबकि इससे पहले चिकित्सालय के गिरते स्वास्थ्य के बारे में सोचने की किसी को फुर्सत नहीं थी। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड के लिए उपमंडल की बड़ी आबादी इसी चिकित्सालय पर‌ निर्भर है अब रेडियोलॉजिस्ट आने से सप्ताह के सभी दिन अल्ट्रासाउंड का‌ लाभ‌ मिल सकेगा। श्री पंत ने कहा कि‌ विधायक जिस मुस्तैदी से चिकित्सालय के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने में लगे हैं शीघ्र ही चिकित्सालय सीटी स्कैन और नवजात बच्चों की केयर के लिए एनआईसीयू से युक्त हो जाएगा और इनके अभाव में आज तक चिकित्सालय पर जो रेफर सेंटर का दाग़ लगा है वह भी धुल जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत की चयनिका साह बिष्ट को मिला 'उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान', विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने किया सम्मानित