स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज जी डी बिड़ला मैमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों ने सफाई को लेकर किया स्वैच्छिक ‘श्रम-दान’

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-इस वर्ष 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज जी डी बिड़ला मैमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने सफाई को लेकर स्वैच्छिक ‘श्रम-दान’ किया।

यह भी पढ़ें 👉  आसमां से बरसी आफत: कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र में जल-भराव से बाढ़ जैसी स्थिति, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टुकड़ी बचाव कार्य में जुटी

अभियान के अंतर्गत आज जी डी बिड़ला मैमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों -कर्मचारियों ने स्कूल परिसर के आस-पास, चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छता श्रमदान चलाते हुए कूड़ा कचरा एकत्रीकरण का कार्य किया।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, गोला नदी के उफान से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खतरे की जद में, लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा

इस अवसर पर जी डी बिड़ला मैमोरियल स्कूल के प्राचार्य आसिम अली ने‌ कहा कि स्वैच्छिक’श्रम-दान’ से ही स्वच्छ भारत का उद्देश्य पूरा किया जा सकता है। स्वच्छता के लिए सामूहिक जिम्मेदारी की भावना जरूरी है। हमारे विद्यालय ने हमेशा साफ-सफाई और स्वच्छता के मुद्दे को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा का रानीखेत आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पुरजोशी‌ से खैरमकदम,