सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों की कार्यशैली पर नाखुशी जताई

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस काठगोदाम में अधिकारियों के साथ विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी भी जाहिर की, अधिकारियों को कड़े लफ्जों में उन्होंने अपना स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुई अंतर-संकाय बैडमिंटन प्रतियोगिता

जनप्रतिनिधियों की सुनवाई होनी चाहिए, हर कार्य में गुणवत्ता लाने की जरूरत है, जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के साथ अधिकारी समय पर पूरा करें, उन्होंने वन विभाग, पीडब्लूडी, परिवहन विभाग, सिंचाई समेत तमाम विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया है, कि वह कार्य को समय पर पूरा करें जो भी लटके हुए कार्य हैं उनमें तेजी लाई जाए,बैठक में कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत, आईजी नीलेश आनंद भरणे, डीएम धीराज गर्भयाल, सीडीओ संदीप तिवारी, एसएसपी पंकज भट्ट समेत तमाम विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *