बागेश्वर के‌ बैजनाथ थाना क्षेत्र में दोहरा हत्याकांड! एक महिला और बच्ची का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर– यहां दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत भरी खामोशी है। बैजनाथ थाना क्षेत्र में पहले मां और फिर बच्ची का शव मिला। महिला के चेहरे पर कुचलने के निशान हैं।पुलिस ने दोनों शव बरामद कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदादेवी महोत्सव के अंतर्गत कैरम प्रतियोगिता में आज इन प्रतियोगियों ने जीते अपने‌ मैच

सोमवार की दोपहर में ग्रामीणों को पिंगलों के हैगाड़ गधेरे में एक शव दिखा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बैजनाथ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। महिला के पेट में चाकू मारने और पत्थरों से चेहरे को कुचलने के निशान हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जी॰डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल ने अभिभावकों से की राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वार्ता

अज्ञात महिला का शव बरामद होने के कुछ घण्टों के बाद ही एक बच्ची का शव भी ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। जिस स्थान पर अज्ञात महिला का शव मिला, उस स्थान से दो-तीन खेत ऊपर एक बच्ची का शव भी बरामद किया गया। अज्ञात दोनों शव मां बेटी के भी हो सकते हैं। जांच के बाद ही सही पता चल पाएगा। दोनों शवों की शिनाख्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले कि जांच कर रही हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *