कांग्रेस पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा और क्षेत्र प्रमुख ने चिकित्सालय पहुंच जाना उर्स हादसे के घायलों का हाल-चाल,सरकार से की आर्थिक सहायता देने की मांग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – आज दोपहर यहां कालू सैयद बाबा के उर्स समारोह में आंधी के कारण गिरे पेड़ की चपेट में आए घायलों का हाल-चाल जानने कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा और ताड़ीखेत विकासखण्ड के क्षेत्र प्रमुख हीरा सिंह रावत भी पहुंचे।
पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने हादसे में पेड़ की चपेट में आकर मरे मृतक संजू के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की उन्होंने यहां गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराए गए घायलों का हाल-चाल जानने के बाद उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए सरकार व प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों के बेहतर इलाज की मांग प्रशासन व सरकार से की। उन्होंने वन विभाग से भी सड़क किनारे वनाग्नि के कारण जलकर कमजोर हुए पेड़ों का निस्तारण करने की मांग की ताकि भविष्य में आंधी -तूफान की स्थिति में कोई हादसा न हो।
क्षेत्र प्रमुख हीरा सिंह रावत ने पूर्व विधायक करन माहरा द्वारा चिकित्सालय को दी गई हाईटेक एम्बुलेंस का इस्तेमाल न किये जाने और चिकित्सालय में फैली अव्यवस्था पर नाराज़गी जताई और कहा कि हालत न सुधरे तो भविष्य में जनता के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे।इस दौरान कांग्रेस कार्डिनेटर कुलदीप कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्य, रक़ीब कुरैशी, पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष यतीश रौतेला, व्यापार मंडल‌ उप सचिव विनीत चौरसिया‌ मौजूद‌ रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता
Details

Details

Details

Details