बीती रात आंधी ने मचाई तबाही,मानिला देवी मंदिर कमराड़ में बने नौ दुर्गा मंदिर का प्रवेश द्वार हुआ ध्वस्त,सौर ऊर्जा की प्लेटें उखड़ी कई पेड़ हुए धराशायी

ख़बर शेयर करें -

भिकियासैंण- बीती रात आंधी से क्षेत्र में जबर दस्त तबाही के समाचार हैं। भिकियासैंण तहसील अंतर्गत मानिला देवी मंदिर कमराड़ में बने नौ दुर्गा मंदिर का प्रवेश द्वार ध्वस्त हो गया, इतना ही नहीं यहां सौर ऊर्जा की प्लेटें उखड़ गईं और कई पेड़ धराशायी हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

मानिला देवी मंदिर कमराड़ /विनायक के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने बताया कि शनिवार 01 जून के सायंकाल आये भीषण तूफान ने नौ दुर्गा मंदिर कमराड़/ विनायक के प्रवेश द्वार पर लगे टफन ग्लास को चकनाचूर कर दिया। तेज आंधी ने इसके एल्यूमिनियम के चौखट भी उखाड़ दिए इस आंधी से मंदिर को काफी नुकसान हुआ है। यहाँ पर लगी सौर ऊर्जा की प्लेटें भी उड़ गई हैं मंदिर परिसर में अनेक पेड़ भी धराशायी हो गये हैं। प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष श्री तड़ियाल ने इसकी सूचना भिकियासैण तहसील के कन्ट्रोल रुम में भी दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति