कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के रामगढ़ स्थित आवास में आगजनी, हिंदूवादी संगठन के लोगों पर आगजनी व तोड़फोड़ का शक

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल, रामगढ़ के शीतला स्थित घर पर आगजनी, पत्थरबाजी हुई है। उपद्रवियों ने सलमान खुर्शीद के घर पर आग लगा दी। खुद सलमान खुर्शीद ने आगजनी और तोड़फोड़ की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।बता दें कि अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस से करने के बाद सलमान खुर्शीद का इन दिनों जगह -जगह भारी विरोध हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग लगाने और पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वे साम्प्रदायिक नारे लगा रहे थे। वहीं सूचना पाकर मौके पर सीओ भवाली सहित पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरु करदी है। जानकारी दी गई है कि हिंदू संगठन के लोगों ने ये काम किया है। वहीं इस मामले में डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति