कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के रामगढ़ स्थित आवास में आगजनी, हिंदूवादी संगठन के लोगों पर आगजनी व तोड़फोड़ का शक

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल, रामगढ़ के शीतला स्थित घर पर आगजनी, पत्थरबाजी हुई है। उपद्रवियों ने सलमान खुर्शीद के घर पर आग लगा दी। खुद सलमान खुर्शीद ने आगजनी और तोड़फोड़ की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।बता दें कि अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस से करने के बाद सलमान खुर्शीद का इन दिनों जगह -जगह भारी विरोध हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन को लेकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों और चिकित्सा कर्मियों ने जागरूकता अभियान रैली निकाली

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग लगाने और पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वे साम्प्रदायिक नारे लगा रहे थे। वहीं सूचना पाकर मौके पर सीओ भवाली सहित पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरु करदी है। जानकारी दी गई है कि हिंदू संगठन के लोगों ने ये काम किया है। वहीं इस मामले में डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  'एक साल, नई मिसाल' के तहत ताड़ीखेत में बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर आयोजित, विधायक नैनवाल ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *