कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पम्प के आगे किया महंगाई को लेकर सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः आज ज़िला/नगर/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पेट्रोलियम पदार्थों व खाद्य पदार्थो की बढ़ती कीमतों को लेकर के०ओ०एम०यू० स्टेशन पेट्रोल पंप के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा की राज्य व केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने अपने संबोधन में भाजपा की डबल इंजन सरकार को पूरी तरह फेल बताते हुए कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है और जनता से 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है। कहा कि मोदीसरकार दूसरे कार्यकाल में भी जिस तरह गुणात्मक रुप से महंगाई बढ़ी है, उससे आम आदमी त्रस्त है जबकि भाजपा नेता मस्त हैं। भाजपा नेताओं ने लोकसभा चुनावों के दौरान जनता को महंगाई खत्म करने और बेरोजगारों को नौकरियां देने के लंबे चौड़े सब्जबाग दिखाए थे, लेकिन अब बढ़ती महंगाई पर भाजपा नेताओं ने अपने होंठ सी लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत किताब कौतिक में साहित्य व कला जगत की नामचीन हस्तियों ने शामिल होने की हामी भरी, तैयारियों पर चर्चा को लेकर हुई बैठक

वक्ताओं ने कहा कि गरीब की थाली से दालें गायब हो रही हैं और उसके लिए दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल होता जा रहा है, जबकि भाजपा नेताओं में मोदी के गुणगान की होड़ लगी है। पूर्व यूपीए सरकार के दौरान दालों के दामों को पूरी तरह से नियंत्रित रखा गया था, जबकि अब दालों के दाम चार गुणा से ज्यादा बढ़ गए हैं और भाजपा के लोगों ने भी महंगाई पर चुप्पी साध ली है, जिससे साफ साबित होता है कि मोदी सरकार और भाजपा के लोगों को आम जनता की कोई परवाह नहीं है, भाजपा मात्र सत्ता पाने के लिए लोगों को गुमराह करती है। कहा कि मोदी सरकार ने एक साल में पेट्रोल के दाम 29 रुपए बढ़ाने के बाद जब 5 रुपए कम कर दिए है, तो भाजपा नेता खुशी से उछलते हुए अच्छे दिन आने के बयान दागने लगे हैं। पड़ोसी देशों में भारत से आधी कीमत पर पेट्रोल डीजल बिक रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल के दामों में भारी कमी आने के बावजूद मोदी सरकार देश के लोगों को वाजिब कीमतों पर पेट्रोल मुहैया नहीं करवा रही। कहा कि दालों सहित खाद्य वस्तुओं के दामों में आया उछाल यह साबित करता है कि मोदी सरकार ने आम आदमी के हितों की बलि देकर चंद औद्योगिक घरानों को लूट की खुली छूट दे रखी है। कहा कि महंगाई पर भाजपा नेताओं की चुप्पी भी यही साबित करती है कि दाल में कुछ काला है। नरेन्द्र मोदी अपने कार्यकाल में आम आदमी की सुध लेने और वायदे निभाने की बजाए मीडिया के जरिए अपनी व पार्टी की ब्रांडिंग में मशगूल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत किताब कौतिक में साहित्य व कला जगत की नामचीन हस्तियों ने शामिल होने की हामी भरी, तैयारियों पर चर्चा को लेकर हुई बैठक

कार्यक्रम ज़िला अध्यक्ष महेश आर्या की अध्यक्षता में किया गया जबकि संचालन नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने किया।
कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी, पंकज गुरुरानी, हेमंत मेहरा, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक पंत, व्यापार मंडल उप सचिव विनीत चौरसिया, प्रमोद पाल, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप बिष्ट, कुलदीप कुमार, उप सचिव छात्रसंघ सुनील कुमार, संदीप बंसल, जीतेन जयाल, अमन शेख़, सोनू सिद्दिकी आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत किताब कौतिक में साहित्य व कला जगत की नामचीन हस्तियों ने शामिल होने की हामी भरी, तैयारियों पर चर्चा को लेकर हुई बैठक
रानीखेत में महंगाई को लेकर प्रदर्शन करते कांग्रेसजन