रानीखेत कोतवाली अंतर्गत ताड़ीखेत चौकी में तैनात कांस्टेबल का निधन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत कोतवाली के ताड़ीखेत चौकी में तैनात कांस्टेबल यशपाल आर्या का निधन हो गया। वह 43 साल के थे। उनके निधन पर एसएसपी समेत पुलिस कर्मियों ने शोक जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  पन्याली नाले के तेज बहाव में बाइक सवार युवक बहा, स्थानीय लोगों ने उसकी बामुश्किल जान बचाई

2002 बैच के कांस्टेबल यशपाल आर्या के लीवर में इन्फेक्शन गया था। उनका इलाज चल रहा था। बरेली में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका परिवार अभी दमुआढ़ूंगा हल्द्वानी में रहता है।