रंगकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर नगर पालिका कर्मियों का कोतवाली के आगे प्रदर्शन
नैनीताल : कल नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से हुई अभद्रता मामले में पालिका कर्मियों ने तीनों रंगकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। 24 घण्टे में गिरफ्तारी या रंगकर्मियों द्वारा माफी नहीं मांगने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी ।
बृहस्पतिवार को पालिका द्वारा बीएम साह पार्क के बाहर लगे पोस्टर हटाने के मामले में रंगकर्मियों और अधिशासी अधिकारी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान रंगकर्मियों द्वारा ईओ के साथ अभद्रता करने पर पालिका अध्यक्ष समेत पालिका कर्मी आग बबूला हो गए। ईओ की शिकायत पर पुलिस ने शाम को तीन रंग कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। इधर शुक्रवार को तीनों रंगकर्मियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी के नेतृव में पालिका कर्मियों ने कोतवाली के बाहर हंगामा काटा पालिका कर्मियों ने कोतवाली के आगे सड़क में कूड़े से भरा कूड़े का डिब्बा रख दिया है। जिससे वाहनों की आवाज़ाही में दिक्कत हो रही है। इधर पुलिस ने पालिका कर्मियों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।आज के प्रदर्शन में सोनू सहदेव ,सचिन नेगी,धर्मेश प्रसाद, सुनील खोलिया,हेम पंत, हिमांशु चंद्रा,ईश्वर दत्त बहुगुणा , रितेश कपिल,गजाला खान,मोहन सिहं आदि शामिल रहे।