रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव समिति बैठक में निर्णय, फरवरी माह के पहले पखवाड़े में कराए जाएंगे नगर व्यापार मंडल चुनाव

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – नगर व्यापार मंडल का चुनाव फरवरी के पहले पखवाड़े में न होगा जिसकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। चुनाव संपन्न कराने के लिए अनुभवी सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सहयोग लिया जाएगा।व्यापार मंडल चुनाव समिति की बैठक में यह‌ निर्णय लिया गया।

व्यापार मंडल चुनाव समिति की शिव मंदिर धर्मशाला मे हुई बैठक में व्यापार मंडल निर्वाचन तिथि पर विचार-विमर्श हुआ।कहा गया कि फरवरी माह के प्रथम पखवाड़े में व्यापार मंडल चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे जिसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारी व रानीखेत के समस्त व्यापारियों को शीघ्र दी जायेगी। बैठक मे चुनाव से सम्बन्धित आवश्यक सामग्री के प्रकाशन व क्रय करने हेतु भी सहमति बनी।यह भी निर्णय लिया कि व्यापार मंडल चुनाव को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए अनुभवी सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सहयोग लिया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि निवर्तमान व्यापार मंडल के आय-व्यय के ब्यौरे से संबंधित चर्चित मामले में चुनाव से पहले निर्णय लिया जाएगा।
बैठक मे जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल मोहन नेगी, चुनाव समिति अध्यक्ष अगस्त लाल साह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहरा, महासचिव कुलदीप कुमार, सचिव हेम भगत, सह कोषाध्यक्ष ललित मोहन नेगी, सदस्य विमल भट्ट आदि उपस्थित रहे।