भिकियासैंण – भिकियासैंण तहसील मुख्यालय में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर आज प्रदर्शन किया गया साथ ही सप्ताहभर में समस्याओं का समाधान न होने पर तहसील मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन “डेरा डालो – घेरा डालो” के रूप में आन्दोलन की चेतावनी दी गई।
ज्ञात हो अल्मोड़ा जिले के विकास खंड भिकियासैंण में जन सुरक्षा समिति के आह्वान पर नौला- मानिला देवी पेयजल योजना से आच्छादित गाँवों की पानी – बिजली की समस्या को लेकर 17 जून 24 को एक सप्ताह में समस्या समाधान हेतु उपजिलाधिकारी भिकियासैण के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया था जिसमें अभी तक समस्या पूर्ववत बनीं हुई है ।
आज अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी और राजेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन हाय हाय!, पानी बिजली दे न सके जो, वो सरकार निकम्मी है! नारों के साथ तहसील मुख्यालय के गेट से जुलूस निकाल कर तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शासन प्रशासन जन समस्याओं के निदान करने के बजाय जनता को गुमराह करने और जनान्दोलन को हल्के रूप में लेकर जीवन से जुड़ी हुई पानी जैसी समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि अब जनता ने बड़े जनान्दोलन का फैसला कर लिया है इसीलिए आज अन्तिम चेतावनी के रूप में ज्ञापन देकर अनिश्चित कालीन “डेरा डालो घेरा डालो ” कार्यक्रम को लेकर तहसील मुुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा ।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में कानूनगो को सोंपा गया।
धरना प्रदर्शन में आनन्द सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह रावत, बहादुर सिंह रावत, डिकर सिंह बिष्ट, धन सिंह, गोपाल सिंह, दिगम्बर सिंह, बालम सिंह, लक्ष्मण सिंह, गोपाल दत्त भगत, चन्दन सिंह पान सिंह, दीवान सिंह, श्याम सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, प्रधान उड़ुली पुष्पा देवी, प्रधान अमोली, जंगबहादुर सिंह बिष्ट, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नन्दन सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती, जगत सिंह अधिकारी, पुष्कर सिंह रावत, गोविंद सिंह बिष्ट आदि लोगों ने भागीदारी की ।