रानीखेत सिविल एरिया को रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 101वें दिन जारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले यहां गांधी चौक में छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग को लेकर धरना -प्रदर्शन 101वें दिन भी जारी रहा। धरना -प्रदर्शन स्थल पर नागरिकों ने अपनी एक सूत्रीय मांग के समर्थन में नारेबाजी की। इस‌ दौरान धरना-प्रदर्शन में वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी, होटल एसोसिएशन सदस्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  'रन फॉर योगा' कार्यक्रम में भास्कर,आशु व गीता रहे पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने किया पुरस्कृत