रानीखेत पी जी कॉलेज में कैम्पस में अनुशासन, शैक्षिक वातावरण और ग्रीन कैम्पस बनाने रखने के लिए अनुशास्ता मंडल व छात्र संघ पदाधिकारियों की हुई बैठक
रानीखेत : स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पाण्डे की अध्यक्षता में अनुशास्ता मंडल कमेटी, छात्रसंघ के वर्तमान पदाधिकारियों एवं संभावित प्रत्याशियों (2023-24) की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक सत्र 2023- 24 को ध्यान में रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा प्रक्रिया, कक्षाओं के सुचारु रूप से संचालन सम्बन्धी कायों एवं महाविद्यालय को ग्रीन कैम्पस बनाये रखने से संदर्भित रहा।
बैठक में सम्मिलित छात्र संघ ने अपने समस्याओं को रखते हुए समाधान पर विचार साझा किए, अंत में प्राचार्य एवं शास्तामण्डल के सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
तत्पश्चात् प्राचार्य के दिशा निर्देशन में सर्वसम्मति से बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें यह तय हुआ कि महाविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार के पोस्टर, बैनर या प्रचार सामग्री नहीं लगाई जाएगी। परिसर में बाहरी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश नहीं करेंगे, परिसर को शांत, स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जाय, ताकि महाविद्यालय में पठन पाठन, प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी कार्य में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना हो।
इस बैठक में शास्तामण्डल की संयोजक डॉ प्राची जोशी, डॉ प्रसून जोशी, डॉ विजय बिष्ट ,डॉ महिराज मेहरा डॉ पंकज प्रियदर्शी, डॉ गणेश नेगी, डॉक्टर जेएस रावत ,रश्मि रौतेला, डॉक्टर दीपा पांडे ,डॉक्टर पारूल भारद्वाज,डॉ विजय भट्ट, डॉ कमला, डॉ पारुल बोरा , छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल बिष्ट एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।