मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना अंतर्गत खेल प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों ने की शिरकत, प्रिया,विवेक जय और सौम्या रहे प्रथम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का आज शुभारंभ हुआ।इसके अंतर्गत हुई प्रतियोगिताओं में प्राथमिक विद्यालय वलना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोंखोला, राजकीय जूनियर हाई स्कूल खडगोली, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिलियानौला, इंटर कॉलेज खिरखेत ,कैंट इंटर कॉलेज रानीखेत के छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

प्रतियोगिता में 13 से14 आयु बालिका वर्ग में कुमारी प्रिया आर्य राउमावि चिलियानौला प्रथम रही , 13 से 14 आयु बालक वर्ग में विवेक कुमार प्रथम रहे और 12 से 13 आयु बालक वर्ग में जय फुलारा प्रिपेटरी पब्लिक स्कूल प्रथम रहे ।9 से 10आयु बालिका वर्ग में कुमारी सौम्या प्राथमिक विद्यालय वलना प्रथम रही।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

संकुल खेल समन्वयक मनमोहन सिंह ने बताया कि विजेता प्रतिभागी 25 एवं 26 जुलाई को खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे तत्पश्चात जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खंड स्तरीय टीम का गठन होगा । इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं को प्रत्येक माह पंद्रह सौ रूपए की छात्रवृत्ति दी जानी है ।प्रतियोगिता का उद्घाटन इंटर कॉलेज खिरखेत के प्रधानाचार्य मोहन सिंह मेहरा द्वारा किया गया उन्होंने पढ़ाई के साथ साथ खेलों के महत्व पर भी प्रकाश डाला।