भाजपा के बजट पर चर्चा ‘प्रबुद्ध सम्मेलन’ में केंद्रीय बजट से जुड़ी जानकारियां साझा की गई
रानीखेत: प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा यहां शिव मंदिर धर्मशाला में बजट पर चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री पुष्कर काला ने बतौर मुख्य वक्ता केंद्रीय बजट से जुड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि केंद्रीय बजट 2023-24 में अमृतकाल के लिए दूरगामी दृष्टिकोण पेश किया गया है।यह बजट एक सशक्त एवं समावेशी अर्थव्यवस्था का ब्लूप्रिंट है ।इस बजट में मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाना, बागवानी योजनाओं के लिए २२सौ करोड़ रुपए, युवाओं के लिए स्टार्टअप डिजिटल प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना, मछुआरों केलिए विशेष पैकेज, आदिवासी बच्चों के लिए एकलव्य स्कूल के लिएशिक्षक वह अन्य सुविधाओं में इजाफा,साल भर मुफ्त अनाज के लिए दो लाख करोड़ रुपए का प्रावधान,5जी सेवाओं के लिए इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रयोगशाला खोलना तथा उत्तराखंड में रेल परियोजनाओं के लिए 5004करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन नेगी द्वारा की गई तथा संचालन बजट कार्यक्रम के जिला संयोजक दीप पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रानीखेत नगर मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी,जिला उपाध्यक्ष प्रकाश रावत,जिला महामंत्री विनोद भट्ट,दीप भगत, नरेंद्र रौतेला,घनश्याम भट्ट,पावस जोशी, उमेश पंत,रोहित शर्मा,धन सिंह रावत,नीरज तिवारी,शौकत अली,दर्शन बिष्ट,शंकर दत्त बुधौडी़, भावना पालीवाल,पुष्पा तिवारी, अशोक पंत, विनोद भार्गव, ध्यान सिंह नेगी, विनोद कुवार्बी, प्रकाश कुवार्बी, ललित मेहरा प्रकाश खाती कवित्त भंडारी, हर्षित सती, प्रमोद रावत , विपिन भार्गव आदि मौजूद रहे।