रानीखेत में दुर्गा महोत्सव की‌ धूम, मां दुर्गा महोत्सव पूजा समिति ने गांधी चौक में किया अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- शारदीय नवरात्र में रानीखेत व आस-पास के क्षेत्र में दुर्गा महोत्सव की धूम है। दुर्गा पंडालों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का आवा-जाही बनी बनी हुई है। वहीं इस अवसर पर की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की‌ जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शौर्य दिवस 2025 के उपलक्ष्य में कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर, रानीखेत में “शौर्यवीर रन” का आयोजन, मनोज, अभिषेक व रोहित रहे अव्वल

यहां गांधी चौक, बैंक बिल्डिंग ,खनिया में स्थापित मां दुर्गा पंडालों में दूसरे दिन भी पूजा -अर्चना करने हेतु श्रद्धालुओं की सुबह से आवा-जाही बनी रही। मां दुर्गा पूजा गांधी चौक में आज शालिनी गुप्ता व प्रदीप गुप्ता मुख्य यजमान रहे। जबकि पुरोहित पं विजय पांडेय सहित पं विपिन पंत, तारा दत्त पंत,‌भावेश पंत, शेखर पंत ने पूजा अनुष्ठान में ‌सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  शौर्य दिवस 2025 के उपलक्ष्य में कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर, रानीखेत में “शौर्यवीर रन” का आयोजन, मनोज, अभिषेक व रोहित रहे अव्वल

मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति गांधी चौक द्वारा आज अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के‌ विद्यार्थियों ने शिरकत की। प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित हुई। समिति द्वारा बुधवार 18अक्टूबर को अपराह्न तीन बजे से गांधी चौक में महिलाओं की डांडिया नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  शौर्य दिवस 2025 के उपलक्ष्य में कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर, रानीखेत में “शौर्यवीर रन” का आयोजन, मनोज, अभिषेक व रोहित रहे अव्वल
Ad Ad Ad Ad