परिषदीय परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग ने कसी कमर,ताडी़खेत में हुई अहम बैठक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः परिषदीय परीक्षा 2021- 22 हेतु खंड कार्यालय ताडी़खेत में खंड शिक्षा अधिकारी ताडी़खेत श्री शैलेंद्र सिंह चौहान , खंड शिक्षा अधिकारी द्वाराहाट श्री एस0 एस0 बिष्ट जी की अध्यक्षता में ताडी़खेत ब्लॉक के अंतर्गत 15 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, कस्टोडियन फ्लाइंग टीम और कंट्रोल टीम की एक अहम बैठक ऑफलाइन और ऑनलाइन खंड कार्यालय सभागार में संपन्न हुई ।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन को लेकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों और चिकित्सा कर्मियों ने जागरूकता अभियान रैली निकाली

बैठक का संचालन डॉ0 शिवराज सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। जिसमें शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा दो पाली में संपन्न होनी है हाई स्कूल प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक और इंटरमीडिएट अपराहन 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संपन्न होंगी। कोविड नियमों में मास्क और दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही पेपरों की सुरक्षा हेतु प्रशासन द्वारा ग्राम प्रहरी की व्यवस्था की गई है। उत्तर पुस्तिका परीक्षा के बाद रखने की व्यवस्था राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत को संकलन केंद्र बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में समायोजित करने की मांग पर आठवें दिन भी जारी रहा नागरिकों का धरना, जुलूस निकाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *