युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ने का प्रयास शुरू-डाॅ०नैनवाल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:- उत्तराखंड को स्वरोजगार के माध्यम से मजबूत बनाया जा सकता है और इसके लिए आवश्यक है कि क्षेत्रीय स्तर पर युवाओं के कौशल को प्रशिक्षण से निखारा जाए। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कही। उन्होंने कहा कि हमने लोकपर्व हरेला से सशक्त और स्वावलंबी उत्तराखंड बनाने का आरम्भ कर दिया है इसके तहत रानीखेत क्षेत्र में युवाओं को नि:शुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षण देने की तैयारी की जा रही है।

अभियान की शुरूआत करते हुए डॉ. नैनवाल ने भतरौंजखान में हेयर कटिंग, वेल्डिंग, ट्रेनिंग सेंटर्स का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केंद्रों में युवाओं को कंप्यूटर, हेयर कटिंग, टेलरिंग, वेल्डिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हेयर कटिंग प्रशिक्षण के माध्यम से पहाड़ों में लुप्त हो गई हेयर कटिंग की पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित करने का भी प्रयास किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवा स्वरोजगार के जरिए आजीविका अर्जित करने में सक्षम होंगे। प्रशिक्षण केंद्रों में हेयर कटिंग प्रशिक्षक नरेश श्रीवास्तव, कम्प्यूटर प्रशिक्षक खुशाल सिंह नेगी, करन, रमेश राम आदि प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे। डॉ. नैनवाल ने अधिक से अधिक युवाओं से प्रशिक्षण का लाभ उठाकर स्वरोजगार की तरफ उन्मुख होने का आह्वान किया।