‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को करें प्रोत्साहित:जिलाधिकारी
अल्मोड़ा 28 जुलाई: जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के हर गॉव हर शहर में प्रत्येक घरों पर दिनॉंक 13 अगस्त, 2022 से 15 अगस्त, 2022 तक राष्ट्रीय ध्वज ‘‘तिरंगा‘‘ लगायें जाने एवं दुनिया भर में भारतीयों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान प्रारम्भ करने के निर्देश दिये है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पूर्ण कार्यक्रमों का सफल आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा शहरी क्षेत्रों में व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम सम्पादित हेतु अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, चिलियानौला एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भिकियासैंण एवं चौखुटिया को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम हेतु खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा ग्राम स्तर पर टीम के सदस्य के रूप में सभी ग्राम वासियों को प्रेरित करने हेतु ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ती को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों एवं प्रतिष्ठानों में हर घर तिरंगा फहराने हेतु गृहस्वामियों/व्यापारियों को जनगारूकता अभियान हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि दिनॉंक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत शासकीय कार्यालयों एवं जनपद के अन्य शासकीय/अर्द्वशासकीय प्रतिष्ठानों में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पादित कराने हेतु समस्त कार्यालयाध्यक्षों को दायित्व सौंपे गये है।